• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    पॉपुलर Youtuber ट्रिगर इंसान ने गर्लफ्रेंड रुचिका से की शादी, Photos हुई वायरल

    फेमस यूट्यूबर ट्रिगर इंसान यानी निश्चय मल्हान ने अपनी सालों पुरानी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ सात फेरे ले लिए हैं. हिमाचल प्रदेश के एक खूबसूरत लग्जरी होटल में दोनों ने फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कीं. 

    जैसे ही इस प्यारे कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, बधाइयों की बारिश शुरू हो गई. इन दोनों की पहली मुलाकात 2018 में कॉलेज के दौरान हुई थी, और तभी से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. पिछले साल दिसंबर में हुई सगाई के बाद से ही फैन्स को इनकी शादी का इंतज़ार था — और अब आखिरकार वो दिन आ गया.
    रुचिका ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर सबका दिल जीत लिया. ट्रेडिशनल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ उनका ब्राइडल लुक बिल्कुल रॉयल लग रहा था. वहीं, निश्चयऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम दिखे. दोनों की तस्वीरों में उनकी केमिस्ट्री और प्यार साफ नजर आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

    इस शादी को लेकर यूट्यूब जगत में भी खासा उत्साह देखने को मिला. कई बड़े यूट्यूबर्स ने इस जोड़ी को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. रुचिका राठौर न सिर्फ एक खूबसूरत दुल्हन हैं, बल्कि एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. वो अक्सर निश्चय और उनके भाई  फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) के व्लॉग्स में नजर आती रही हैं और अपनी सादगी और पॉजिटिव एटीट्यूड से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. निश्चय मल्हान को उनके फनी रिएक्शन, गेमिंग और कॉमिक वीडियोज के लिए जाना जाता है. उनके करोड़ों फॉलोअर्स अब उन्हें एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए देखकर बेहद खुश हैं. 

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें