• लॉग इन करें /
  • Uttar Pradesh

    सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कागजी एक्स रे अखिलेश ने उठाए योगी सरकार पर सवाल

    उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को कागज पर एक्स-रे प्रिंट देने का मामला सामने आया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

    उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा ये है भाजपा के कुशासन का एक्स-रे! भाजपा के विकास और निवेश की तरह इनकी जांच और इलाज भी कागजी ही है. 

    आपको बता दें अखिलेश ने आशंका जताई कि यह किसी और के एक्स-रे की फोटोकॉपी हो सकती है और इसे दिखाकर खानापूर्ति की जा रही हो, जिससे गलत इलाज भी संभव है. उन्होंने मामले की गहराई से जांच की मांग की और इसे गंभीर चूक बताया.

    वही साथ ही, उन्होंने नाम लिए बिना प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए लिखा इधर-उधर की राजनीति छोड़कर अपने मंत्रालय पर ध्यान दें. समाचार ख़ुद ही सब कह रहा है. 

    इस घटना ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें