नीतीश नहीं, मोदी भी नहीं बिहार के युवाओं की नई पसंद है ये नेता
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी Poll Tracker ओपिनियन पोल ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.इसको एक तरीके से बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पूरी तरह जोड़ा जा रहा है. वहीं एक चुनावी सर्वे के दौरान कई अहम बदलाव देखने को मिले.. बता दें सर्वे में सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 39% वोट मिले. जबकि राज्य के 47% युवाओं ने राहुल गांधी को अपना पसंदीदा राष्ट्रीय नेता बताया. वहीं बाकी 14% युवाओं ने अन्य नेताओं को चुना. लेकिन असली खेल सिर्फ चुनावी रणनितियों से नहीं बल्कि काम और आंकड़ों के पीछे छिपी संभावनाओं का है.
जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर NDA में वापसी की, वहीं इस बार आगामी चुनाव में बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी फिर मैदान में है और नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जा सकता है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव महागठबंधन की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की स्थिति अब भी सवालों के घेरे में है, खासकर मुख्यमंत्री पद को लेकर उसकी चुप्पी राजनीतिक संकेतों से भरी लगती है. इधर राहुल गांधी के प्रति युवाओं के झुकाव से कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार सिर्फ सहायक नहीं, बल्कि राजनीतिक चालों की दिशा तय करने वाली पार्टी बन सकती है.
बता दें तीसरे विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) भी तेजी से उभर रही है. और आगामी चुनाव में उसका अहम प्रभाव माना जा रहा है.
वही बिहार चुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. नवंबर में होने वाले चुनाव में सभी पार्टी —NDA,महागठबंधन और JSP के बीच, काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमें युवाओं की पसंद और बदले समीकरण बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
एक टिप्पणी छोड़ें