• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    करीना कपूर के इमोशनल मोमेंट्स वायरल, सोनम के प्री-बर्थडे के बाद छलके आंसू

    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और हमेशा हंसती-खिलखिलाती नजर आने वाली करीना कपूर खान की हाल ही में एक इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर छा गई है. करीना, जिन्होंने हमेशा अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए चर्चा बटोरी है, इस बार अपने आंसू रोकती हुई कैमरे में कैद हो गईं.

    दरअसल, करीना अपनी बेस्टी सोनम कपूर के 40वें बर्थडे के ग्रैंड प्री-बर्थडे बैश में येलो ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए थे, लेकिन करीना की यह इमोशनल मोमेंट्स पार्टी खत्म होने के बाद कार में बैठी हुई वायरल हो गईं. वीडियो में वे अपने आंसू पोंछती नजर आ रही हैं, जिससे फैंस काफी हैरान और संवेदनशील हो गए हैं.

    सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. कुछ ने कहा, "शायद सैफ ने डांटा होगा," तो कुछ ने करीना की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए कहा, "वो भी इंसान हैं, बिना जज किए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने दें."

    वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म दायरा में दिखेंगी, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. यह फिल्म क्राइम ड्रामा पर बेस्ड होगी. इससे पहले करीना ने द बकिंघम मर्डर्स जैसी सस्पेंस थ्रिलर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें