• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    फिल्म Maa का ट्रेलर हुआ रिलीज़: काजोल की दमदार अदाकारी के साथ सस्पेंस और हॉरर

    बॉलीवुड की शानदार अदाकारा काजोल एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, और दर्शकों में डर और भावनाओं का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल रहा है.

    ट्रेलर में काजोल एक ऐसी मां के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी लापता बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. कहानी एक रहस्यमयी और डरावने गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां कुंवारी लड़कियों के गायब होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. कहा जाता है कि इस जगह पर जाते ही राक्षस लड़कियों को उठा ले जाते हैं — और फिर उनका क्या होता है, यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

    जब काजोल की बेटी भी उसी भयावह जगह पर गायब हो जाती है, तो एक मां किस तरह से अंधेरे से लड़ती है — यही फिल्म का मूल भाव है। ट्रेलर में भरपूर हॉरर एलिमेंट्स हैं, जो दर्शकों को डराने में कामयाब होते दिख रहे हैं.

    इस फिल्म को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. काजोल के साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, और जितिन गुलाटी जैसे दमदार कलाकार भी नज़र आएंगे.

    फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, और बंगाली भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

    इसी दिन एक और चर्चित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उदयपुर के कन्हैयालाल साहू की हत्या की सच्ची घटना को दिखाया गया है. इस फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं, और यह फिल्म सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक गंभीर कहानी पर आधारित है.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें