IPL मैच में थर्ड अंपायर की गलती पर भड़कीं प्रीति जिंटा
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा इस फैसले पर भड़क उठीं. मामला पंजाब की पारी के 15वें ओवर का है, जब शशांक सिंह का शॉट बाउंड्री के पार छक्का दिख रहा था, लेकिन करुण नायर के बाउंड्री पर रोकने की कोशिश में उनका पैर रेखा से टच हो गया. करुण नायर ने भी बाद में माना कि वो गेंद छक्का थी, मगर थर्ड अंपायर ने केवल 1 रन दिया.
मैच के बाद प्रीति जिंटा ने एक्स पर थर्ड अंपायर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी टेक्नोलॉजी के बावजूद ऐसी गलती होना अस्वीकार्य है. अगर वो 6 रन मिलते तो पंजाब का स्कोर 211 होता और शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. इस गलती ने पंजाब किंग्स के टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
एक टिप्पणी छोड़ें