रेड कार्पेट की रानी बनीं ALIA, CANNES में दिखा देसी लुक का ग्लोबल तड़का
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन स्टाइल और अट्रैक्टिव लुक से सबको दीवाना बना दिया. उनके रेड कार्पेट लुक की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. इस बार आलिया को कान्स रेड कार्पेट पर बिल्कुल डिफरेंट अंदाज में देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनके लुक के आगे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का फैशन, स्टाइल, पहनावा भी फेल नजर आया ALIA ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में तहलका मचा दियाबता दें कि, क्लोजिंग सेरोमनी के दिन बेहद ही यूनिक साड़ी पहनकर आलिया ने सबका दिल जीत लिया.इस साड़ी की खास बात ये थी कि इसे मशहूर फैशन हाउस गूची (Gucci) ने पहली बार तैयार की थी. आलिया इस लग्जरी फैशन हाउस की पहली भारतीय वैश्विक ब्रांड एंबेसडर भी हैं. गूची की बनाई इस यूनिक साड़ी पर SWAROVSKI क्रिस्टल लगे हुए थे. इस साड़ी का पैटर्न जालीदार है. साथ ही इस पर ब्रांड का लोगो भी ऐड किया गया है.. आलिया के इस लुक के आगे वहां मौजूद हर हसीना का लुक फीका दिखा. फैंस ने भी आलिया पर जमकर प्यार लुटाया. कान्स में उनके सभी लुक की जमकर तारीफ हो रही है.
एक टिप्पणी छोड़ें