• लॉग इन करें /
  • Uttar Pradesh

    यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    उत्तर प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों की हालत चिंताजनक हो चुकी है, जहां इलाज के बजाय लापरवाही और दुर्व्यवहार की खबरें आ रही हैं.. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, और इसके जिम्मेदार मंत्री लोगों की जान बचाने के बजाय दिखावटी बयानबाज़ी में लगे हैं. गरीब मरीजों की तकलीफों से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.

    अखिलेश यादव ने कन्नौज के छिबरामऊ में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का ज़िक्र करते हुए बताया कि वहां रूचि गुप्ता नाम की एक युवती की मौत सिर्फ लापरवाही की वजह से हो गई. दुख की बात ये रही कि न्याय की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, विधायक अर्चना पांडेय और खुद सरकार इस पूरे मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हालत ये है कि चाहे सरकारी अस्पताल हों या निजी, हर जगह अव्यवस्था और मनमानी चरम पर है. कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं दवाएं नहीं, और कहीं मरीजों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा. उन्होंने कहा, लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और सरकार बहाने बना रही है.   उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मेडिकल कॉलेजों की दशा को लेकर पहले भी कई बार सरकार सवालों के घेरे में रही है. अब कन्नौज की बेटी की मौत और उसके बाद हुई कार्रवाई ने इस मुद्दे को और ज्यादा राजनीतिक गर्मी दे दी है.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें