• लॉग इन करें /
  • Sports

    विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी, 23 और 27 मई दोनों मैच अब लखनऊ में

    बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली आईपीएल में धूम मचा रहे हैं. अब बंगलूरू में 23 मई को प्रस्तावित रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मौसम खराब होने के कारण लखनऊ में शिफ्ट किया गया है.  इस खबर के साथ शहर में विराट के प्रशंसक खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि अब उन्हें एक नहीं, बल्कि दो बार अपने पसंदीदा खिलाड़ी का जलवा देखने का मौका मिलेगा. विराट को लेकर शहर में पहले से ही काफी उत्साह था. 

    दरअसल, यहां 27 मई को लखनऊ और बंगलूरू का मैच तय है. विराट को खेलता देखने के लिए इस मुकाबले के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं. अब 23 मई को इकाना स्टेडियम में हैदराबाद और बंगलूरू का मैच विराट प्रसंशकों के लिए बोनस है. मंगलवार शाम को हैदराबाद की टीम बंगलूरू के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन उन्हें लखनऊ में ही रुके रहने के लिए कह दिया गया है. मुकाबले के लिए बंगलूरू टीम बुधवार को लखनऊ आ जाएगी. टीम का बृहस्पतिवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास का शेड्यूल भी है. इस दिन हैदराबाद की टीम भी अभ्यास कर सकती है.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें