AIDS ने छीन लिया था इस भोजपुरी एक्ट्रेस का करियर
भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अंजना सिंह वो नाम हैं, जिन्हें किसी पहचान की ज़रूरत नहीं. लखनऊ में जन्मी इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने 2012 में 'एक और फौलाद' से इंडस्ट्री में कदम रखा और चंद सालों में ही खुद को सुपरस्टार बना लिया.
अंजना ने डेब्यू के महज दो सालों में ही 25 भोजपुरी फिल्में साइन कीं – ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था. उनकी एक्टिंग, स्टाइल और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें सीधे दिलों पर राज करने वाला नाम बना दिया.
जैसे ही अंजना की पॉपुलैरिटी बढ़ी, वैसे ही साजिशों और अफवाहों का तूफान आया. एक इंटरव्यू में अंजना ने बताया कि इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेज़ ने उनके खिलाफ झूठ फैलाया, यहां तक कि उन्हें एड्स का शिकार बताया गया! हालांकि अंजना ने कभी किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ये जरूर कहा कि उस दौर में उनकी दोस्त रानी चटर्जी ने उनका साथ दिया.
2013 में अंजना ने एक्टर यश कुमार से शादी की और दोनों की एक प्यारी सी बेटी अदितिहुई. लेकिन ये रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चला – 5 साल में तलाक हो गया. आज अंजना सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश कर रही हैं. वहीं यश ने बाद में एक्ट्रेस निधि झा से शादी की और अब उनका एक बेटा भी है. इंडस्ट्री में ऐसी भी चर्चा रही कि यश-अंजना के अलग होने की वजह निधि ही थीं.
मुसीबतें चाहे जितनी भी बड़ी रही हों, अंजना सिंह ने हार नहीं मानी 2023 में उन्होंने रीजनेंस सिने अवॉर्ड्स में 'बेस्ट एक्ट्रेस'का खिताब जीतकर ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ स्टार नहीं, एक फाइटर हैं.
एक टिप्पणी छोड़ें