• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    Urfi Javed ने मुंबई की सड़कों पर पूरा किया Cannes का सपना

    उर्फी जावेद का औरा ऐसा है कि आज वह दुनियाभर में अपने फैशन के लिए मशहूर हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते हैं. यूं तो वह कई फैशन शो का हिस्सा भी रही हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से पहचान मिलने वाली थी, मगर यह होने से पहले ही उनका सपना टूट गया. 

    उर्फी जावेद भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखा अंदाज से मुंबई को रेड कारपेट में बदल दिया. उन्होंने मुंबई में एक रेड कारपेट लुक से सभी के होश उड़ा दिए. वह बीती रात को गुलाब का फूल बनकर आईं और फैंस का दिल जीत लिया. बात करें उनके लुक की तो उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए खिलते हुए गुलाब के स्टाइल का एक 3डी पेटल्स लेयर्स से बनी एक स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली बरगंडी मिनी-ड्रेस पहनी थी. शाइनी ड्रेस में उर्फी चमक रही थीं जिसमें उनका लुक और भी खिलकर सामने आ रहा था.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें