• लॉग इन करें /
  • National

    भारत में BOYCOTT TURKEY की मुहिम हुई तेज

    भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों वार की स्थिति बन गई थी. दोनों ही देश एक दूसरे पर ड्रोन से हमले कर रहे थे. इस बीच खबर आती है कि पाकिस्तान को हमले के लिए ड्रोन तुर्किये द्वारा भेजे गए हैं. गौरतलब है कि तुर्किये को भारत द्वारा कई बार सहायता प्रदान की गई है.
    जिसके बाद से ही तुर्किये के इस पड़ाव को दोस्ती में गद्दारी और विश्वासघात का नाम दिया गया. अब स्थिति बहिष्कार तक पहुंच गई है.  तुर्किये की अर्थव्यवस्था को भारतीय पर्यटकों से बड़ा योगदान मिलता है. इस बीच सैकड़ों भारतीयों ने तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा रद्द कर दी है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 6 दिन में ही भारत की ओर से 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग केंसिल हो चुकी है.   MMT के प्रवक्ता ने बताया कि भारत के लोगों ने तुर्किये को पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है. लगभग एक हफ्ते के भीतर ही तुर्किये और अजरबैजान की 60 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है.
    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने देश और आर्मी के साथ खड़े हैं. इसके अलावा हम तुर्किये और अजरबैजान में जाने वाली बुकिंग कैसिल का भी पूरी तरह से समर्थन करते हैं. हमने अपने प्लेटफॉर्म में तुर्किये और अजरबैजान से संबंधित ट्रेवल ऑफर भी बंद कर दिए हैं. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ने भी तुर्किये का बहिष्कार करते हुए, इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार खत्म कर दिया है.  अब भारत में लगातार पाकिस्तान के मित्र देशों तुर्किए-अजरबैजान का बायकॉट किया जा रहा है और इसमें ट्रैवल फ्लेटफॉर्म्स सबसे आगे नजर आ रहे हैं. ease my trip ने तो बड़ा संदेश देते हुए कहा है कि, 'राष्ट्र पहले, बिजनेस बाद में'.  इसके साथ यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशो की गैर जरूरी यात्रा करने से परहेज करें. 

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें