• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    हिना खान बनी कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

    Actress हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों और फॉलोअर्स को बड़ी खुशखबरी दी. हिना ने बताया कि कोरिया टूरिज्म के एंबेसडर के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया है. यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं.
     
    इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन को धन्यवाद कहा, Actress ने कैप्शन में लिखा, कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में
    नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं. हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिली है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं. इस सम्मान के लिए HINA ने Andrew JH Kim  को शुक्रिया भी किया. हिना के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तुम पर गर्व है. दूसरे ने लिखा- मुबारक हो हिना. बता दें हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं.

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें