• लॉग इन करें /
  • Uttar Pradesh

    ब्रह्मोस की ताकत देखनी है तो पाक से पूछो ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे CM योगी

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली ब्रह्मोस (BrahMos) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट में हर साल 80 से 100 मिसाइलें बनेंगी। कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए 200 एकड़ भूमि दी है।

    आपको बता दें सीएम योगी  ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना जरूरी है। ब्रह्मोस की ताकत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिख चुकी है, और अगर किसी को शक है तो पाकिस्तान से पूछ ले। 

    वही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीति का समर्थन करते हुए कहा कि अब हर आतंकी घटना को युद्ध माना जाएगा और जब तक आतंकवाद को पूरी तरह कुचला नहीं जाएगा, समाधान संभव नहीं है। भारत अब दुनिया को यह संदेश दे चुका है कि वह किसी भी सख्त कदम के लिए तैयार है।

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें