• लॉग इन करें /
  • Uttar Pradesh

    सिंदूर से खेलने वालों का वंश मिट गया' - सीएम योगी का तीखा वार

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताते हुए कहा कि यह भारत की बहन-बेटियों के सम्मान और देश की गरिमा की रक्षा के लिए किया गया कदम है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भारत माता के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे उसकी सख्त कीमत चुकानी पड़ेगी। सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित मॉकड्रिल कार्यक्रम के दौरान कहा, “जिन्होंने हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर को छेड़ने की कोशिश की, उन्हें अपना पूरा खानदान गंवाना पड़ा है। देश की आन, बान और शान के साथ अब कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।”

    आपको बता दें मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को निर्णायक और स्पष्ट संदेश देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि अब आतंकियों और उनके समर्थकों को भारत की एकता, अखंडता और सम्मान से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  “भारत माता के खिलाफ जो भी साजिश रचेगा, उसे इसका परिणाम भुगतना होगा। गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी।”
     
    वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। साथ ही, पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें