• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    Athiya और Rahul ने नन्ही परी का नाम रखा ‘Evaarah’, दिखाई बेटी की पहली झलक

    क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 24 मार्च को दोनों माता-पिता बने हैं। अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, और अब फैंस को मिल गई है उस नन्ही परी की पहली झलक भी!

    केएल राहुल ने अपने बर्थडे के खास मौके पर बेटी और पत्नी के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में राहुल की नन्ही बेटी उनके कंधे पर लेटी हुई नजर आ रही है, हालांकि चेहरा नहीं दिखाया गया है। इस पोस्ट के साथ राहुल ने लिखा,
    "हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा – भगवान का गिफ्ट।"

    जी हां, कपल ने अपनी बेटी का नाम रखा है ‘इवारा’ 

    सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी इस पोस्ट पर बधाइयों की बारिश कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु और शोभिता धुलिपाला समेत कई सितारों ने हार्ट इमोजी और प्यारे मैसेज भेजे हैं।

    बता दें, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में शादी की थी। अब इस जोड़ी की ज़िंदगी में ये नया चैप्टर शुरू हो चुका है – और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ‘इवारा’ की पूरी झलक का!

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें