• लॉग इन करें /
  • Entertainment

    फिल्म 'अबीर गुलाल' को मिला प्रकाश राज का समर्थन, बोले- "रिलीज करो"

    भारतीय फिल्म अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। अपने ट्वीट्स और तीखे विचारों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले प्रकाश राज ने अब भारत में सेंसरशिप और फिल्मों पर लगने वाले बैन को लेकर अपनी बात रखी है। 

    पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन को लेकर जब प्रकाश राज से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि, "मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के समर्थन में नहीं हूं, चाहे वो कोई प्रोपेगैंडा फिल्म हो या किसी और तरह की फिल्म। आप उसे रिलीज करो। लोगों को तय करने दो, ये उनका अधिकार है। जब तक किसी फिल्म में पोर्नोग्राफी या चाइल्ड एब्यूज जैसी चीजें नहीं दिखाई जा रहीं, तब तक आप उसे बैन नहीं कर सकते।" 


    आपको बता दें दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर हुए विवाद पर भी प्रकाश राज ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा,
    "आज के समय में कोई भी किसी बात से आहत हो सकता है। दीपिका पादुकोण की फिल्म के एक गाने में सिर्फ उनकी ड्रेस के रंग पर लोग भड़क गए। कहने लगे कि मैं उसकी नाक काट दूंगा, सिर काट दूंगा। वो किसी भी चीज पर हंगामा कर सकते हैं। यह सरकार उन्हें ऐसा करने के लिए सपोर्ट कर रही है ताकि समाज में डर बना रहे।"

    वही प्रकाश राज का यह बयान उन सभी मुद्दों को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है जहां कला और अभिव्यक्ति की आज़ादी को राजनीति या भावनाओं की आड़ में दबाने की कोशिश की जाती है।

    एक टिप्पणी छोड़ें

    समाचार पत्रिका

    ताजा अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें