आगरा में राणा सांगा जयंती पर करणी सेना की हुंकार, प्रशासन सतर्क
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गढ़ी रामी गांव में 12 अप्रैल को करणी सेना की विशाल जनसभा होने जा रही है। यह सभा सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में बुलाई गई है। सभा के लिए 50 हजार वर्ग मीटर खेत खाली कराए गए हैं और लाखों की भीड़ जुटने का दावा है। बीते दिनों करणी सेना ने सांसद सुमन के घर पर प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस से झड़प भी हुई। अब करणी सेना राणा सांगा की जयंती पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने जा रही है. आपको बता दें प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एक कंपनी आरएएफ, आठ कंपनियां पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी गई है और अब तक 1300 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। वही करणी सेना ने सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने, उनके खिलाफ केस दर्ज करने, संपत्तियों की जांच और अपने कार्यकर्ताओं के केस वापस लेने की मांग की है। पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि आयोजन शांतिपूर्ण रहे।
एक टिप्पणी छोड़ें