लखनऊ यूनिवर्सिटी फिर बना अखाड़ा, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार रात छात्रों के दो गुटों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और नाराजगी जाहिर करते हुए IT चौराहा जाम कर दिया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कुलपति के आवास का भी घेराव किया।
आपको बता दें सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी सेंट्रल खुद पुलिस टीम के साथ पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, 9 अप्रैल को भी छात्रों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 100 से 150 छात्र शामिल थे, लेकिन उस वक्त भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि उसी लापरवाही के चलते दोबारा हिंसा भड़की। इस बार एक हॉस्टल के छात्र पर हमला हुआ, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। वही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पहले दर्ज एफआईआर के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। फिलहाल, यूनिवर्सिटी में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है।
एक टिप्पणी छोड़ें