कैंसर से डरें नहीं, समय पर जांच और सही जीवनशैली है बचाव की कुंजी
भारत सहित पूरी दुनिया में कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, हर साल लाखों लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं, लेकिन जानकारी और जागरूकता की कमी के कारण अधिकतर मामलों में देर से पहचान होती है। ऐसे में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। यह सेल्स ट्यूमर का रूप ले सकती हैं और शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती हैं। बता दें डॉक्टरों और रिसर्चर का कहना है कि कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की तम्बाकू और धूम्रपान का सेवन एक अहम् लक्षण के तौर पर देखा जाता हैं इसके साथ ही गलत खानपान और मोटापा यानि अधिक तले-भुने और जंक फूड को खाना और शराब का सेवन करना
इतना ही नहीं HPV वायरस।,हेपेटाइटिस B और C भी एक मुख्या कारन हैं कैंसर होने का इसके साथ ही अगर परिवार में पहले से ही किसी को कैंसर हुआ हैं तो भी काफी चान्सेस हो सकते हैं कैंसर होने के कुछ मुख्य सिम्टम्स हैं जैसे - शरीर में गांठ या सूजन, लगातार खांसी या आवाज में बदलाव, थकान, कमजोरी और भूख न लगना
विशेषज्ञों और सरकार द्वारा दिए गए सुझाव से धूम्रपान और तम्बाकू से दूरी बनाएं, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें, समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाना ज़रूरी हैं, इसके साथ टीकाकरण कई तरह के कैंसर से बचा सकते हैं
बता दें कैंसर भले ही गंभीर बीमारी हो, लेकिन यह अजेय नहीं है। सही जानकारी, समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से बचाव संभव है।
एक टिप्पणी छोड़ें