IPL में KKR के लिए सुनील नरेन ने 200 विकेट लेकर रचा बेहतरीन इतिहास
गुरुवार रात आईपीएल में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया. मुकाबले में एक विकेट लेकर केकेआर गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रचा. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट पूरे कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज हैं, जिन्होंने लीग क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट लिए हैं. बता दें कि, 201 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. सुनील नरेन वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 200 विकेट लिए हैं. उनसे पहले से पटेल ने ऐसा किया है. नॉटिंघमशायर टीम के लिए उन्होंने 208 विकेट लिए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स इस शानदार जीत के बाद अंक तालिका में 5वें नंबर पर आ गई है जबकि इससे पहले वो सबसे नीचे (10वें) थी. केकेआर की ये 4 मैच में दूसरी जीत है. केकेआर का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 अप्रैल को है.
एक टिप्पणी छोड़ें